एएनएम को 20 जनवरी के पूर्व शत-प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश
उज्जैन 17 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने उज्जैन शहर
ब्लॉक की एएनएम की बैठक ली। बैठक में डॉक्टर संतोष शुक्ला राज्य टीकाकरण अधिकारी मध्य प्रदेश
द्वारा Virtually जुड़कर MRE अभियान, MR1 व MR2 के कवरेज की समीक्षा की गयी व शत प्रतिशत
लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम से चर्चा कर उनके कार्य की
सराहना की गई। डॉ के सी परमार नोडल अधिकारी NUHM द्वारा MRE अभियान अंतर्गत सर्विलांस का
महत्व समझाया गया। इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों द्वारा U-WIN में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का
पंजीयन करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच एएनएम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर समस्त
एएनएम को 20 जनवरी के पूर्व शत प्रतिशत पंजीयन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही डब्ल्यू.जे.सी.एफ. के तकनीकी सहयोग से नवाचार गतिविधि- टीकाकरण स्थलों की जिओ
टैगिंग कार्य की समीक्षा की गई वह शत प्रतिशत टीकाकरण स्थलों की जिओ टैगिंग करने वाली एएनएम
से उनके अनुभव पर चर्चा की गई वह उनकी सराहना की गई व कल दिनांक 16 जनवरी 2024 को
आयोजित होने वाले टीकाकरण दिवस के दौरान सभी शेष टीकाकरण स्थलों की जिओ टैगिंग करने हेतु
निर्देशित किया गया।
मीटिंग के दौरान डॉ दीपक पिप्पल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उज्जैन, डॉ के सी
परमार नोडल अधिकारी NUHM, डॉ रविंद्र कुमार पाल, जिला टीकाकरण अधिकारी, श्री नितिन कोठारी,
सिनियर मैनेजर, डब्ल्यू.जे.सी.एफ., श्री चेतन झलान्द्रा LDC MIS, जे.पी. तिवारी, City Coordinator
Immunization डब्ल्यू.जे.सी.एफ. उपस्थित रहे।