श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर में भातपूजन से आय में वृद्धि
उज्जैन 17 जनवरी। भगवान अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर होने वाली भात पूजन व अन्य आय में
लगातार वृद्धि होने लगी है। श्री अंगारेश्वर मंदिर पर उपरोक्त अनुसार व्यवस्था से मंदिर पर आने वाले
श्रद्धालु व यजमानो को संपूर्ण व्यवस्था के साथ भात पूजन एवम् अन्य पूजन होने लगी। इसी क्रम में
अनुविभागीय अधिकारी एव अध्यक्ष के सक्षम नेतृत्व तथा तहसीलदार एवम सचिव श्री अंगारेश्वर महादेव
मंदिर ग्राम कमेड तहसील घटिया के कुशल मार्गदर्शन में 1 जनवरी 2022 से दिसम्बर 2022 तक रुपये
56,34,550 (छप्पन लाख चोतीस हजार पांच सो पचास रुपए) की आय मंदिर को हुई। इसी प्रकार 1
जनवरी से दिसंबर 2023 में रुपये 69,06,400 (उनसत्तर लाख छ: हजार चार सो रुपए ) की आय मंदिर
को प्राप्त हुई वर्ष 22 की तुलना में वर्ष 23 में भात पूजन व अन्य पूजन जैसे-गुलाल पूजन, पंचामृत,
अंगारक शांति ग्रहण दोष आदि पूजनों से होने वाली आय में काफी वृद्धि हुई है । वही मंदिर के प्रबंधक व
प्रभारी श्री गोपाल शर्मा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी
एवम् अध्यक्ष सुश्री रंजना पाटीदार के द्वारा लगातार मंदिर में आय बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा हे।