भरतपुरी में फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर पर चाकू हमला, तीन बदमाशों ने किया चाकू से हमला
उज्जैन- भरतपुरी में 3 बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपितों ने मैनेजर से मारपीट कर उसके ऊपर चाकू से वार किए गए। इसके बाद 3 बदमाशों ने इस्कान मंदिर की ओर भाग निकले। घायल ब्रांच मैनेजर को इजाल के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वारदात की सूचना मिलने पर एसपी सचिन शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।