top header advertisement
Home - उज्जैन << पाइप लाइन से नर्मदा का पानी आने की अवधि खत्म

पाइप लाइन से नर्मदा का पानी आने की अवधि खत्म


उज्जैन शिप्रा नदी में स्टोर कान्ह के दूषित पानी को आगे बहाकर पीएचई अफसरों द्वारा नर्मदा का पानी स्टोर किया है जो बड़े पुल से लेकर गऊघाट तक नदी में स्टोर है। नर्मदा से पाइप लाइन के माध्यम से आ रहा पानी 16 जनवरी तक मांगा गया था, लेकिन अभी नदी के स्टॉपडेम पूरी क्षमता से भरने के लिये और पानी की आवश्यकता है।प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार पीएचई और जल संसाधन विभाग के अफसरों द्वारा मकर संक्रांति के मद्देनजर कान्ह नदी पर मिट्टी का स्टॉपडेम बनाने के साथ ही पाइप लाइन के माध्यम से नर्मदा का पानी शिप्रा नदी में मिलाकर पूर्व से नदी में स्टोर कान्ह के दूषित पानी को आगे बहा दिया गया था। मकर संक्रांति पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर स्टोर नर्मदा के स्वच्छ पानी में पर्व स्नान किया। इधर पीएचई द्वारा नर्मदा विकास प्राधिकरण से 16 जनवरी तक पानी की मांग का पत्र भेजा गया था। 16 जनवरी तक उक्त पाइप लाइन से नर्मदा का पानी आता रहा और आज से संभवत: पानी आना बंद हो जायेगा, लेकिन शिप्रा नदी के स्टापडेम अभी खाली हैं ऐसी स्थिति में नर्मदा के और पानी की आवश्यकता है।

पेयजल के उपयोग में ले सकते हैं पानी

शहर में फिलहाल गंभीर डेम से पानी लेकर जलप्रदाय किया जा रहा है, जबकि शिप्रा नदी का पानी पेयजल सप्लाय के उपयोग में लिये जाने की व्यवस्था पीएचई के पास है। गऊघाट के पास स्थित जल यंत्रालय में पानी फिल्टर कर दक्षिण क्षेत्र की पेयजल टंकियां भरी जा सकती हैं, लेकिन वर्तमान में शिप्रा नदी में कान्ह का दूषित पानी स्टोर होने के कारण इस पानी का उपयोग पेयजल सप्लाय के लिये नहीं हो पा रहा था। अब जबकि शिप्रा नदी में नर्मदा का स्वच्छ पानी स्टोर हो चुका है ऐसे में गऊघाट जल यंत्रालय का उपयोग कर इस पानी को जलप्रदाय के उपयोग में लिया जा सकता है।

गऊघाट स्टॉपडेम लेवल से 6 फीट खाली

बड़े पुल से लेकर रामघाट, नृसिंहघाट, भूखी माता, लालपुल तक शिप्रा नदी में लेवल के अनुसार पानी स्टोर हो चुका है लेकिन गऊघाट स्टॉपडेम अपनी क्षमता से 6 फीट खाली है। पीएचई अफसरों ने बताया कि बिजली फाल्ट के कारण नर्मदा का पानी पाइप लाइन से तीन दिन बाद आया था। यदि नर्मदा विकास प्राधिकरण के अफसर उक्त तीन दिनों का पानी अगले तीन दिनों तक पाइप लाइन से सप्लाय करते हैं तो उक्त लेवल पूरा हो जायेगा।

Leave a reply