भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री तिवारी आज जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे
उज्जैन 17 जनवरी। मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री हेमन्त तिवारी (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) 18 जनवरी को श्री महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान श्री महाकालेश्वर की प्रात: होने वाले भस्म आरती में शामिल होंगे। तत्पश्चात कलेक्टर कार्यालय के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ श्रम विभाग से सम्बन्धित कर्मकार मण्डल की संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद आप दोपहर 2 बजे उज्जैन से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। उक्त जानकारी सहायक श्रमायुक्त श्री बीपी सिंह ने दी।