महाकालेश्वर मंदिर में शुरू हुआ 11 दिवसीय अतिरूद्र रूद्राभिषेक, सीएम की पत्नी ने पूजन कर किया शुभारंभ
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में महाकाल मंदिर में 11 दिवसीय अतिरुद्र का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धर्मपत्नी सीमा यादव द्वारा रुद्र कलश पूजन कर किया गया।महाकालेश्वर मंदिर वरिष्ठ पुजारी रमन गुरु और दिनेश गुरु ने बताया कि अयोध्या में हो रही श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा शुभ कार्य हेतु 11 दिवसीय अतिरुद्र रुद्राभिषेक एवं हवन अनुष्ठान मकर संक्रांति महापर्व के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धर्मपत्नी सीमा यादव ने रुद्र कलश का पूजन कर प्रारंभ किया।
महाकालेश्वर मंदिर स्थित यज्ञशाला में सीमा यादव ने परिवार सहित अति रुद्र अनुष्ठान में भाग लेकर पुण्य प्राप्त किया। यह अनुष्ठान 25 जनवरी तक महाकालेश्वर मंदिर के यज्ञशाला में महाकाल भक्त मंडल द्वारा किया जा रहा है। यहां नित्य हजारों आहुतियां केसर, इत्र, इलायची, लोंग, जावित्री, हवन साकल्य आदि औषधी से भगवान का आह्वान कर अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो यह प्रार्थना भी की जा रही है। इस अतिरुद्र अनुष्ठान से मानव कल्याण, विश्व कल्याण, सनातन धर्म रक्षा और पूरे विश्व में सर्व संकट निवारण होगा।