top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रम विश्वविद्यालय में अंतरजिला युवा उत्सव का शुभारंभ

विक्रम विश्वविद्यालय में अंतरजिला युवा उत्सव का शुभारंभ


उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरजिला युवा उत्सव का आयोजन 17 से 18 जनवरी तक किया जा रहा है। इस उत्सव में विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के सात जिलों के लगभग साढ़े तीन सौ विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। युवा उत्सव में 22 विधाओं के अंतर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उत्सव का उद्घाटन बुधवार को नगर निगम सभापति कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य और कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. सत्येंद्र किशोर मिश्रा थे।

इस अवसर पर नगर निगम की सभापति कलावती यादव ने कहा कि युवा उत्सव नई पीढ़ी के लिए अपनी कला प्रतिभा और कौशल के प्रदर्शन का श्रेष्ठ अवसर है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि युवाओं को अपनी शिक्षा के साथ कला, खेल या किसी भी रचनात्मक विधा में कौशल प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। उद्घाटन के बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें एकल शास्त्रीय नृत्य, समूह नृत्य, प्रश्नमंच, चित्रकला, मूतिज़्शिल्प, कोलाज, नाट्य आदि प्रमुख हैं। नृत्य, संगीत, नाट्य, साहित्य, चित्रकला से जुड़ीं विभिन्न स्पर्धाएं स्वर्ण जयंती सभागार, विधि अध्ययनशाला एवं पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला में आयोजित की जा रही है। उद्घाटन समारोह का संचालन डॉ विश्वास तिवारी ने किया तथा आभार कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा ने माना।

Leave a reply