top header advertisement
Home - उज्जैन << दिन दहाडे युवक पर चाकू से हमला

दिन दहाडे युवक पर चाकू से हमला


उज्जैन। माधवनगर थाना क्षेत्र के प्रशासनिक क्षेत्र भरतपुरी में दोपहर एक बजे तीन अज्ञात बदमाशों ने फायनेंस का काम करने वाले एक युवक पर चाकूओं से हमला कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से क्षेत्र में मौजूद लोगों में भी दहशत फैल गई। हमला करने के बाद बदमाश पैदल ही फरार हो गए। पुलिस को सूचना देने के बाद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

माधवनगर थाना अंतर्गत भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र में सरकारी कार्यालय होने से दिन में भीड़ का माहौल रहता है। बुधवार को भी यहां चहल-पहल थी। इसी दौरान वकील से मिलने आए मनीष पिता राजेंद्र शर्मा निवासी कृष्णा पार्क कॉलोनी पैदल ही अपने साथी अर्जुन परमार के साथ जा रहा था। इसी बीच एक युवक ने आकर मनीष को चांटा मारा इसके बाद दूसरे युवक ने चाकू निकालकर मनीष पर वार करना शुरू कर दिए। बदमाश ने मनीष के जांघ और घुटने में चाकू मारे। वहीं तीसरा बदमाश बैट से मारने आया, लेकिन लोगों को देख भाग गया। तीनों बदमाश इस्कान मंदिर की ओर पैदल ही भाग गए। अचानक हुए हमले के कारण क्षेत्र में दहशत फैल गई। आस-पास के दुकानदारों ने पुलिस को सूचना देकर घायल मनीष को जिला अस्पताल पहुंचाया।

हमलावरों को न पहचानता है न दुश्मनी

घायल मनीष ने बताया कि बुधवार को दोपहर 1 बजे वह अपने साथी के साथ काम के लिए भरतपुरी में आया था। अचानक तीन लोगों ने हमला कर दिया। मनीष का कहना है कि वह न तो हमलावरों को पहचानता है और ना ही उसकी किसी से कोई दुश्मनी है। मनीष ने कहा वह शहर में ही पिरामल हाउसिंग फायनेंस कंपनी में कार्य करता है।

एसीपी ने कहा मौजूद साक्ष्य के आधार पर होगी कार्यवाही

चाकूबाजी की घटना को लेकर एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि फरियादी का कहना है कि वह हमलावरों को नही पहचानता है। ना ही उसकी किसी से दुश्मनी है। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। अभी तक लूट का घटनाक्रम नही बताया गया है। मेडिकल साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply