top header advertisement
Home - उज्जैन << संस्था श्री सिद्धेश्वर सेन माच कला केंद्र उज्जैन ने पांचवें मालव सिद्धअवार्ड समारोह का आयोजन किया गया

संस्था श्री सिद्धेश्वर सेन माच कला केंद्र उज्जैन ने पांचवें मालव सिद्धअवार्ड समारोह का आयोजन किया गया


उज्जैन- संस्था श्री सिद्धेश्वर सेन माच कला केंद्र उज्जैन ने मंगलवार को पांचवें मालव सिद्धअवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर शास्त्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया थे। विशेष अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में विजय केवलिया और आशीर्वाददाता महंत त्रिलोचनदास महाराज उपस्थित रहे। अध्यक्षता मालवी साहित्यकार डॉ. शिव चौरसिया द्वारा की गई। वर्ष 2024 का मालव सिद्ध अवार्ड वरिष्ठ संगीत गुरु नरेंद्र पंवार, वरिष्ठ माच कलाकार जगदीश धाकड़ एवं पुरुषोत्तम परमार को प्रदान किया गया। संस्था श्री सिद्धेश्वर सेन माच कला केंद्र उज्जैन द्वारा पांचवें मालव सिद्धअवार्ड समारोह का आयोजन किया गया।

Leave a reply