22 जनवरी को होने वाली श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाली शोभायात्रा
उज्जैन- 22 जनवरी को श्री रामलला के अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का उत्साह श्रद्धालुओं में दिखाई दे रहा है। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) महानगर द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। भगवान श्रीराम और माता सीता की वेशभूषा धारण किए विद्यार्थी भी शामिल हुए। एबीवीपी के महानगर मंत्री आदर्श चौधरी ने बताया एबीवीपी महानगर में विक्रम विवि के सभी छात्रावास द्वारा मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकाली गई।