विभिन्न समाजों के समाज सेवा में रुचि रखने वाले युवाओं ने बुजुर्गजनों के मार्गदर्शन से श्मशान घाट का किया जीर्णोद्धार
उज्जैन- विभिन्न समाजों के समाज सेवा में रुचि रखने वाले युवाओं ने अपने समाज के बुजुर्गजनों के मार्गदर्शन में गांव के आलोट मार्ग पर स्थित सार्वजनिक श्मशान स्थल के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाते हुए श्मशान स्थल(मुक्तिधाम) का जीर्णोद्धार कर दिया। बुजुर्गजनों के मार्गदर्शन से युवाओं ने श्मशान घाट का किया जीर्णोद्धार।