95 विद्वानजनों का समागमज्ञान का कुंभ मेले का आयोजन हुआ
उज्जैन- देश के ख्यातनाम 95 विद्वानजनों का समागमज्ञान का कुंभ मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान 50 सत्रों में आयोजन कर सभी विद्वानजनों के ज्ञान के प्रकाश का लाभ प्रदेश के साथ ही देशवासियों ने भी लिया। भोपाल के भारत भवन में तीन दिवसीय साहित्य एवं कला क्षेत्र के महारथियों द्वारा एक ही मंच पर अपनी राय रखने के लिए विद्वानजनों का समागमज्ञान का कुंभ मेले का आयोजन हुआ।