मेरा गांव मेरी अयोध्या अभियान के तहत श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की तैयारी में जुटे श्रद्धालु, केसरिया ध्वज तथा अक्षत के साथ पत्रक वितरण किये जा रहे
उज्जैन- मेरा गांव मेरी अयोध्या अभियान के तहत श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की व्यापक तैयारी में जुटे हैं। नगर में सुबह रोज प्रभात फेरी के उपरांत भगवान राम के प्रतिआस्था रखने वाले श्रद्धालुओं ने नगर में केसरिया ध्वज तथा अक्षत के साथ पत्रक वितरण किये जा रहे हैं। जो देर रात तक जारी रहा। युवाओं की टीम में धर्म के प्रति इतना समर्पण भाव दिखाई दिया कि अनेक युवा तो दिन में भोजन करने तक अपने घरों पर नहीं पहुंचे। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का श्रद्धालुओं में उत्साह दिखाई दे रहा हैं।