top header advertisement
Home - उज्जैन << घरवालों की डांट से नाराज लड़की ने छोड़ा घर, देर रात पुलिस ढूड़कर लाई

घरवालों की डांट से नाराज लड़की ने छोड़ा घर, देर रात पुलिस ढूड़कर लाई


उज्जैन। नरवर थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा सोमवार शाम को घर से बगैर बताए कहीं चली गई थी। रात को स्वजन ने थाने पहुंचकर शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू की थी। छात्रा शाजापुर के बेरछा स्टेशन पर मिली थी। देर रात को ही पुलिस उसे उज्जैन लेकर आई और स्वजन को सौंपा।

टीआइ मुकेश इजारदार ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग छात्रा सोमवार को स्वजन से नाराज हाे गई थी। छात्रा कोचिंग जाने का कहकर निकली और देर रात तक घर नहीं पहुंची थी। इससे स्वजन परेशान हो गए और नरवर थाने पहुंचे थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि बेरछा स्टेशन पर छात्रा है। जिसके बाद एएसआइ चेनसिंह बुंदेला, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र शर्मा, आरक्षक विशाल आर्य, अनिल व सैनिक बेरछा पहुंचे और छात्रा को सकुशल उज्जैन लेकर आए तथा स्वजन को सौंप दिया। छात्रा ने बताया कि स्वजन की डांट के कारण वह नाराज हो गई थी।

Leave a reply