top header advertisement
Home - उज्जैन << ताजपुर में तेंदुआ नहीं लकड़बग्घा घूम रहा, पगमार्क से वन विभाग ने की पुष्टि

ताजपुर में तेंदुआ नहीं लकड़बग्घा घूम रहा, पगमार्क से वन विभाग ने की पुष्टि


उज्जैन । ताजपुर व आसपास के क्षेत्रों में कुछ दिनों से तेंदुआ देखे जाने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि गांव में तेंदुआ नजर आ रहा है। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। पगमार्क के आधार पर लकड़बग्घा के होने की बात सामने आ रही है।
ताजपुर में तेंदुआ नहीं लकड़बग्घा घूम रहा, पगमार्क से वन विभाग ने की पुष्टिUjjain News:  ताजपुर में तेंदुआ नहीं लकड़बग्घा घूम रहा, पगमार्क से वन विभाग ने की पुष्टि
जिला वन मंडल अधिकारी डा. किरण बिसेन ने बताया कि पंवासा थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर व आसपास के लोगों ने सूचना दी थी कि उनके गांव में तेंदुआ घूम रहा है। इस डर के कारण ग्रामीण खेतों में भी नहीं जा रहे है। गांव के सरपंच ने भी अलर्ट जारी कर वन विभाग को इसकी जानकारी दी थी।
सूचना के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया था। खेतों व पगडंडियों में पगमार्क मिले हैं। जिसकी जांच में सामने आया है कि जिस जानवर को तेंदुआ बताया जा रहा है वह लकड़बग्घा है। पगमार्क के आधार पर इसकी पुष्टि हुई है। तेंदुआ आसपास के क्षेत्रों में नहीं पाया जाता है।

Leave a reply