भांडवपुरमहातीर्थ पर 5 से 20 फरवरी तक तत्वत्रयी प्रतिष्ठामहोत्सव होगा
जैन तीर्थ एवं पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेनसूरीश्वरजी गुरुदेव के समाधि स्थल श्री भांडवपुरमहातीर्थ पर 5 से 20 फरवरी तक तत्वत्रयी प्रतिष्ठामहोत्सव होगा। इसको लेकर अभा श्री राजेंद्र जैननवयुवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड़ एवंराष्ट्रीय व प्रादेशिक पदाधिकारी ने पहुंचकरमहोत्सव की आमंत्रण पत्रिका श्रीसंघ को प्रदानकी। श्रीसंघ ने पत्रिका व अतिथियों की आगवानी करउनके सम्मान में आमंत्रण यात्रा निकाली गई।