top header advertisement
Home - उज्जैन << खेल-खेल में बालिकाओं नेकीटनाशक पी लिया

खेल-खेल में बालिकाओं नेकीटनाशक पी लिया


 पैतीसियागांव में खेत पर दो बालिकाओं कोमां छोड़कर मेड़ पर पानी की मोटर चालू करने चली गई। इस बीच दोनों बालिकाओं ने खेल-खेल में खेत में रखी कीटनाशक खा ली, जिसकेबाद दोनों की तबीयत बिगड़ी वदोनों बेसुध हो गई। कुछ देर बाद मांलौटी तो घबरा गई व लगा कि दोनोंबेटियां मर गई है। उसने सोचा किव​ह अब जिंदा रहकर क्या करेगी,इस गम में खुद ने भी जहर खालिया। तीनों को परिजन अस्पताललेकर आए, जहां एक बालिका कीमौत हो गई।घटना में पुलिसपरिजनों के बयानलेकर कारण पतारही है।मंगलवार शामकी ये घटना बताईजा रही है। गांव मेंरहने वालीपूजाबाई पतिसरदार खेत पर मजदूरी का कामकरती है। वह पुत्री मुस्कान 3 सालव पूनम 5 साल के साथ खेत परगई, जहां ये हादसा हो गया। परिजनोंने बताया कि खेत पर पाणत केदौरान की ये घटना है। माकड़ौनथाना प्रभारी बीएस देवड़ा ने सूचनापर तत्काल बच्ची व मां को जिलाअस्पताल भिजवाया। यहां तीनवर्षीय बालिका ने दम तोड़ दिया।मां व एक बेटी को उपचार दियाजा रहा है। बुधवार को पुलिस मृतबालिका का पोस्टमार्टम कराएगी।एसपी सचिन शर्मा ने बताया किखेल-खेल में बालिकाओं नेकीटनाशक पी लिया था, जिससेहादसा हुआ है। जांच कराई जा रही है।

Leave a reply