top header advertisement
Home - उज्जैन << अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के तहतभाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान

अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के तहतभाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान


प्रधानमंत्री मोदी के आह्वानपर चलाए जा रहे स्वच्छताअभियान के तहत हरसिद्धि मंदिरप्रांगण व दशहरा मैदान स्थित माताके मंदिर में नगर अध्यक्ष विवेकजोशी के नेतृत्व में सांसद अनिलफिरोजिया, विधायक अनिल जैनकालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल,निगम सभापति कलावती यादव नेमंदिरों की साफ-सफाई की।इस अवसर पर विधायक जैन नेकहा कि भाजपा ने आज से प्रदेशभरके मंदिरों की सफाई का अभियानशुरू किया है।

पार्टी पदाधिकारी औरकार्यकर्ता प्रदेश में 21 जनवरी तकमंदिरों की साफ-सफाई करेंगे। 22जनवरी को अयोध्या में भगवानश्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का शुभअवसर पर प्रदेशभर के मंदिरों मेंभजन-कीर्तन, पूजा-पाठ, हवन औरभंडारे होंगे। सब तैयारी में जुट जाएऔर उज्जैन के गली और मोहल्लाको अयोध्या बना दें। स्वच्छताअभियान में रूप पमनानी, पार्षदप्रकाश शर्मा, नीलम कालरा,जगदीश पांचाल, आनंद खींची,राजा कालरा उपस्थित थे।

Leave a reply