अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के तहतभाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री मोदी के आह्वानपर चलाए जा रहे स्वच्छताअभियान के तहत हरसिद्धि मंदिरप्रांगण व दशहरा मैदान स्थित माताके मंदिर में नगर अध्यक्ष विवेकजोशी के नेतृत्व में सांसद अनिलफिरोजिया, विधायक अनिल जैनकालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल,निगम सभापति कलावती यादव नेमंदिरों की साफ-सफाई की।इस अवसर पर विधायक जैन नेकहा कि भाजपा ने आज से प्रदेशभरके मंदिरों की सफाई का अभियानशुरू किया है।
पार्टी पदाधिकारी औरकार्यकर्ता प्रदेश में 21 जनवरी तकमंदिरों की साफ-सफाई करेंगे। 22जनवरी को अयोध्या में भगवानश्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का शुभअवसर पर प्रदेशभर के मंदिरों मेंभजन-कीर्तन, पूजा-पाठ, हवन औरभंडारे होंगे। सब तैयारी में जुट जाएऔर उज्जैन के गली और मोहल्लाको अयोध्या बना दें। स्वच्छताअभियान में रूप पमनानी, पार्षदप्रकाश शर्मा, नीलम कालरा,जगदीश पांचाल, आनंद खींची,राजा कालरा उपस्थित थे।