top header advertisement
Home - उज्जैन << टीकाकरण स्थलों की जिओटैगिंग, एएनएम को 20 तक100प्रतिशत पंजीयन का लक्ष्य

टीकाकरण स्थलों की जिओटैगिंग, एएनएम को 20 तक100प्रतिशत पंजीयन का लक्ष्य


सीएमएचओने एएनएम को 20 जनवरी से पहले100 प्रतिशत पंजीयन का लक्ष्य भीदिया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल ने शहर वब्लॉक की एएनएम की बैठक लेकरलक्ष्य निर्धारित किए हैं। राज्यटीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोषशुक्ला द्वारा वर्चुअल जुड़कर एमआरईअभियान के कवरेज की समीक्षा की।साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वालीएएनएम से चर्चा कर उनके कार्य कीसराहना की।

नोडल अधिकारी डॉ.केसी परमार ने अभियान अंतर्गतसर्विलांस का महत्व समझाया। इसकेबाद अधिकारियों ने यू-डब्यलूआईएनमें 0 से 5 वर्ष के बच्चों का पंजीयनकरने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाली 5 एएनएम को प्रशस्ति पत्र देकरसभी एएनएम को 20 जनवरी के पूर्वशत-प्रतिशत पंजीयन करने हेतुप्रोत्साहित किया। डब्ल्यू जेसीएफ केतकनीकी सहयोग से नवाचारगतिविधि- टीकाकरण स्थलों की जिओटैगिंग कार्य की समीक्षा की गई।

Leave a reply