top header advertisement
Home - उज्जैन << बहादुरगंज में सरकारी गलीमें अतिक्रमण कर पानी कीनिकासी का रास्ता रोका

बहादुरगंज में सरकारी गलीमें अतिक्रमण कर पानी कीनिकासी का रास्ता रोका


जनसुनवाई में मंगलवार कोकलेक्टर नीरजकुमार सिंह के सक्षमलोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे,जिनके निराकरण के आदेश उन्होंनेसंबंधित अधिकारियों को दिए।बहादुरगंज निवासी भारतीसुखनानी ने आवेदन दिया किबहादुरगंज में शासकीय गली मेंकुछ लोगों ने अतिक्रमण कर पानीकी निकासी का रास्ता रोक दिया है।

इस पर नगर पालिक निगम केजोनल अधिकारी को जांच करकार्रवाई के आदेश दिए। नागझिरीनिवासी दयाराम परमार ने आवेदनदिया कि वे काफी वृद्ध हो चुके हैंऔर उनके परिवार में उनकी देखरेखकरने वाला कोई नहीं है। उन्हेंसहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।

Leave a reply