top header advertisement
Home - उज्जैन << अयोध्या में गुप्तार घाट पर राम रमैया गाए जा...कार्यक्रम में यूपी सरकार द्वारा आयोजित विशेष प्रस्तुतिमें के शर्मा बंधु

अयोध्या में गुप्तार घाट पर राम रमैया गाए जा...कार्यक्रम में यूपी सरकार द्वारा आयोजित विशेष प्रस्तुतिमें के शर्मा बंधु


अयोध्या में गुप्तार घाट पर राम रमैया गाए जा...कार्यक्रम में यूपी सरकार द्वारा आयोजित विशेष प्रस्तुतिमें के शर्मा बंधु पं. राजीव शर्मा, मुकेश शर्मा,शैलेश शर्मा और मिथिलेश शर्मा की मधुर आवाज मेंश्रीरामजी के भजनों की प्रस्तुति होगी। अयोध्या में दूसरीबुधवार शाम 7 से 8 बजे तक प्रस्तुति दी जाएगी।

इसकेपूर्व पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के अमृतमहोत्सव में 15 जनवरी को प्रस्तुति दे चुके हैं। कार्यक्रमका सीधा प्रसारण दूरदर्शन केंद्र दिल्ली एवं डीडी यूपीकेंद्र से किया जाएगा। इसके अलावा दूरदर्शन केंद्रदिल्ली से शर्मा बंधुओं द्वारा रिकॉर्ड किए श्रीरामजी केभजनों का प्रसारण भी शाम 6 से 7 बजे तक होगा,जिसे भजन प्रेमी शाम को देख सकेंगे।

Leave a reply