चिंचोड़िया केमध्य चंबल नदी के तट पर गुरुवार 18जनवरी से 24 जनवरी तक संगीतमयश्रीमद् भागवतकथा
श्री कपिलेश्वर धामबलेड़ी/दंगवाड़ा और चिंचोड़िया केमध्य चंबल नदी के तट पर गुरुवार 18जनवरी से 24 जनवरी तक संगीतमयश्रीमद् भागवतकथा का दिव्यआयोजन रखागया है।भागवताचार्यस्वाति मिश्राप्रतिदिन दोपहर12 से 4 बजेतक भागवतकथा का पाठ व्यास पीठ से करेगी।आयोजकों ने अधिक से अधिकसंख्या में श्रद्धालुओं से धर्मलाभ लेनेका आह्वान किया है।
इधर श्री राममंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा काउत्सव को लेकर अंचल में भीउल्लासमय माहौल है। ग्राम दंगवाड़ामें 22 जनवरी को बोरेश्वर महादेवमंदिर पर शाम 7 बजे से भजन संध्याका आयोजन किया है। दर्शन लोहारराष्ट्रवादी कवि रतलाम, सिंगर सन्नीअलबेला, शशांक तिवारी कुंदनपुरऔर मालवा के उभरते गायकदेवीलाल सेन अपने सुमधुर रामभजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं कोभक्ति भाव से मंत्र मुग्ध करेंगे।दंगवाड़ा अंबे माता चौक पर दोपहर 3बजे और में गणेश मंदिर परभी इसी दिन दिनभर भंडारा चलेगा।