top header advertisement
Home - उज्जैन << नौ सेना में पदस्थ मनीषादेगी राष्ट्रपति को सलामी

नौ सेना में पदस्थ मनीषादेगी राष्ट्रपति को सलामी


महिदपुर | भीमाखेड़ा निवासीशंभू चौहान की बेटी मनीषाचौहान भारतीय नौ सेना मेंटेक्निकल डिपार्टमेंट में पदस्थहै, जो इस बार गणतंत्र दिवसकी परेड में राष्ट्रपति कोसलामी देगी। इस बार गणतंत्रदिवस की परेड में बेटियों कीमहत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।उल्लेखनीय है कि मनीषा केपिता शंभू चौैहान एकसामान्य परिवार से हैं, जो नगर सहित आसपास की ग्रामपंचायतों में पेंटिंग का कार्य करते हैं। सामाजिककार्यकर्ता जगदीश परमार सहित समाजजनों, रहवासियोंने मनीषा के चयन पर हर्ष जताया है।

Leave a reply