युवाओं ने श्मशान स्थल के जीर्णोद्धार काबीड़ा उठाते हुए श्मशान स्थल(मुक्तिधाम) का कायाकल्प करदिया।
ग्राम झुटावद के विभिन्नसमाजों के समाजसेवा में रुचि रखनेवाले युवाओं ने अपने समाज केबुजुर्गजनों के मार्गदर्शन में गांव केआलोट मार्ग पर स्थित सार्वजनिकश्मशान स्थल के जीर्णोद्धार काबीड़ा उठाते हुए श्मशान स्थल(मुक्तिधाम) का कायाकल्प करदिया।
सोशल मीडिया पर युवाओंके दिन-रात समर्पण भावना से कार्यकरते देख सभी ने अपनी पोस्ट मेंइनकी खुले मन से तारीफ की,युवाओं ने अपना नाम नहीं छापनेकी शर्त पर बताया मुक्तिधाम केजीर्णोद्धार कार्य में ब्राह्मण, पोरवाल,जैन, राजपूत, सौध्या राजपूत, तेली,पाटीदार, चंद्रवंशी सहित अजा जजावर्ग के गांव में निवासरत ग्रामीणोंका भी मुक्त हस्त से सहयोग प्राप्तहुआ।
जीर्णोद्धार कार्य के तहत यहांटीन शेड, अंतिम संस्कार स्टैंड,श्मशान घाट प्रवेश द्वार की मरम्मत,रंग रोगन के अलावा रात्रि में प्रकाशव्यवस्था, सुरक्षा के लिए जालीलगाना तथा अंतिम संस्कार करनेआने वाले लोगों के नहाने के लिएमोटर केबल दुरूस्तीकरण का कार्यकरवाया गया। युवाओं के अनुसारलगभग डेढ़ से दो लाख रुपए कीराशि मरम्मत कार्य में जनसहयोग सेखर्च हुई है, जिसका विधिवत रूपसे हिसाब रखा गया है।