डॉ. ठाकुर ने विक्रमादित्यके पुरातात्विक साक्ष्य रखे
भोपाल के भारत भवन मेंतीन दिवसीय साहित्य एवं कला क्षेत्रके महारथियों द्वारा एक ही मंच परअपनी राय रखने के लिए देश केख्यातनाम 95 विद्वानजनों का समागमज्ञान का कुंभ मेला हुआ। इस दौरान50 सत्रों में आयोजन कर सभीविद्वानजनों के ज्ञान के प्रकाश का लाभप्रदेश के साथ ही देशवासियों ने भीउठाया।
इसी कड़ी में मालवा के सपूतमहिदपुरवासी अश्विन शोध संस्थानके निदेशक डॉ. आरसी ठाकुर ने मंचपर भाग लेते हुए पहली बारविक्रमादित्य के पुरातात्विक साक्ष्य रखे,जिन्हें देख अन्य विद्वानजन भीप्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। डॉ.ठाकुर के साथ ही महाराजाविक्रमादित्य शोध पीठ भोपाल के पूर्वनिदेशक डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहिततथा डॉ. श्री राम तिवारी निदेशकमहाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ भोपालके निदेशक ने भी अपने विचार रखे।