top header advertisement
Home - उज्जैन << दिनोंमेरा गांव मेरी अयोध्या अभियान केतहत श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठामहोत्सव की व्यापक तैयारी में जुटे

दिनोंमेरा गांव मेरी अयोध्या अभियान केतहत श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठामहोत्सव की व्यापक तैयारी में जुटे


नगर के युवा इन दिनोंमेरा गांव मेरी अयोध्या अभियान केतहत श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठामहोत्सव की व्यापक तैयारी में जुटेहैं, नगर में सुबह रोज प्रभात फेरीके उपरांत भगवान राम के प्रतिआस्था रखने वाले श्रद्धालुओं नेनगर में केसरिया ध्वज तथा अक्षतके साथ पत्रक वितरण का कार्यप्रारंभ किया, जो देर रात तक जारीरहा। युवाओं की टीम में धर्म केप्रति इतना समर्पण भाव दिखाई दियाकि अनेक युवा तो दिन में भोजनकरने तक अपने घरों पर नहीं पहुंचे।

श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सवके दिन 22 जनवरी को नगर मेंसुबह शोभायात्रा गणेश मंदिर सेप्रारंभ होगी, जो मुख्य मार्ग से होतीहुई नगर भ्रमण के उपरांत बस स्टैंडस्थित श्री राम मंदिर पहुंचेगी, जहांमहाआरती होगी। तत्पश्चात शामको भोजन महाप्रसादी का आयोजनहोगा। इसी दिन रात्रि में नवदुर्गामाता मंदिर में सुंदरकांड काआयोजन की जानकारी आयोजनसमिति के सदस्यों ने दी है।

Leave a reply