top header advertisement
Home - उज्जैन << धन्वंतरि आयुर्वेद कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक में संभागायुक्त ने अनेक कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान की

धन्वंतरि आयुर्वेद कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक में संभागायुक्त ने अनेक कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान की


उज्जैन 16 जनवरी। संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल की अध्यक्षता में शासकीय स्वशासी धन्वंतरि
आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक
में संभागायुक्त ने अनेक निर्माण कार्यों, नई सुविधाओं को स्वीकृति प्रदान की। संभागायुक्त ने
महाविद्यालय में फर्नीचर निर्माण, महाविद्यालय में पूर्व से स्थापित केन्द्रिय अनुसंधान प्रयोगशाला के
उन्नयन के लिये यंत्र-उपकरण क्रय करने की, चिकित्सालय में नेत्र रोग इकाई में ओडियोमैट्री मशीन
प्लेटफार्म निर्माण, एनसीआईएसएम के मापदण्ड अनुसार एक्स-रे मशीन क्रय करने आदि की प्रशासकीय
स्वीकृति प्रदान की। महाविद्यालय में पंचकर्म एवं प्रसूति तंत्र एवं स्त्रीरोग विभाग में इसी सत्र से नवीन
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जो प्रारम्भ हुआ है, उसके तहत विभागीय उन्नयन एवं विद्यार्थियों को पेपर
प्रेजेंटेशन एवं सेमीनार आदि की व्यवस्था के लिये दो एलसीडी प्रोजेक्ट स्क्रीन सहित क्रय करने को मंजूरी
प्रदान की।

Leave a reply