महाराजा विक्रमादित्य की न्यायप्रियता, दानशीलता और शौर्य की जानकारी विद्यार्थियों को दें -मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन में भव्य विक्रमोत्सव 2024 की तैयारियों के दिए निर्देश
उज्जैन 16 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन में 8 मार्च से 9 अप्रैल तक आयोजित
होने वाले विक्रमोत्सव 2024 के आयोजन की तैयारियों के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
दिए। महाराजा विक्रमोत्सव भव्य स्वरूप में आयोजित होगा। महाशिवरात्रि से वर्ष प्रतिपदा की अवधि में
होने वाले विक्रमोत्सव में उज्जैन सहित निकटवर्ती जिलों के नागरिक भी शामिल होंगे। मेले में भारतीय
सांस्कृतिक संबद्ध परिषद के सहयोग से भी ज्ञान और मनोरंजन के उद्देश्य से अनेक गतिविधियों का
आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने निर्देश दिए कि सम्राट विक्रमादित्य की न्यायप्रियता, दानशीलता,
उनके शौर्य और खगोलशास्त्र के ज्ञान से आमजन, विशेषकर विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाए।