top header advertisement
Home - उज्जैन << उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु स्वेच्छिक उपभोक्ता संगठनों को राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार दिये जायेंगे राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 1 लाख 11 हजार और संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार 21 हजार रु. का रहेगा

उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु स्वेच्छिक उपभोक्ता संगठनों को राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार दिये जायेंगे राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 1 लाख 11 हजार और संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार 21 हजार रु. का रहेगा


उज्जैन 16 जनवरी। उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना के

अन्तर्गत उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में
महत्वपूर्ण योगदान करने वाले स्वेच्छिक उपभोक्ता संगठनों अथवा व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिये
राज्य सरकार द्वारा राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष
अनुसार विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च के अवसर पर प्रदान किये जायेंगे। इन पुरस्कारों के
लिये ऐसे संगठनों एवं व्यक्तियों का चयन कैलेंडर वर्ष एक जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक की
अवधि में किये गये कार्यों एवं हासिल उपलब्धियों के आधार पर किया जायेगा। पुरस्कार हेतु संस्थाएं
अपना आवेदन कलेक्टर खाद्य को प्रस्तुत कर सकेंगे। राज्य स्तरीय/संभाग स्तरीय पुरस्कार हेतु
आवेदकों/व्यक्तियों/संस्थाओं अपने आवेदन-पत्र 22 जनवरी तक कलेक्टर कार्यालय के खाद्य विभाग में कर
सकेंगे।

Leave a reply