संक्रंति पर पंतंगों से सजा मां गढ़कालिका का दरबार
उज्जैन। मकर संक्रंति पर्व के अवसर पर उज्जैन के प्रसिद्ध मां गढ़कालिका मंदिर में पंतंगों की सजावट की गई। मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ ने बताया मां के दरबार में मकर संक्रांति का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के गर्भगृह से लेकर बाहर तक रंग-बिरंगी पतंगें सजाई गई। मां का आकर्षक शृंगार कर तिल के लड्डुओं का भोग लगाया गया। इसके पश्चात ढोल-नगाड़ों से महाआरती की गई। मां गढ़कालिका के इस पतंग शृंगार को देखने के लिए हजारों भक्तों का मंदिर में तांता लगा रहा।