top header advertisement
Home - उज्जैन << महंत बालकनाथ आज उज्जैन में भर्तृहरि गुफा व बगलामुखी जाएंगे - महंत रामनाथ जी के सानिध्य में नगर की संस्थाएं करेगी नागरिक अभिनंदन

महंत बालकनाथ आज उज्जैन में भर्तृहरि गुफा व बगलामुखी जाएंगे - महंत रामनाथ जी के सानिध्य में नगर की संस्थाएं करेगी नागरिक अभिनंदन


उज्जैन। अखिल भारतीय नाथ संप्रदाय के उपाध्यक्ष, अलवर के पूर्व सांसद एवं तिजारा राजस्थान के विधायक श्री श्री 1008 महंत बालकनाथ योगी सोमवार को उज्जैन आ रहे हैं। 

 

उज्जैन में नाथ संप्रदाय के प्रमुख प्रसिद्ध स्थल भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर महंत पीर योगी श्री रामनाथ जी महाराज ने बताया कि 

महंत श्री बालकनाथ जी इंदौर से दोपहर में 12.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे और सबसे पहले भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे सीधे भर्तृहरि गुफा जाएंगे जहां दर्शन-पूजन के पश्चात भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। यहां कुछ देर विश्राम के बाद दोपहर 2 बजे भैरवगढ़ रोड पर स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर पहुंचेंगे जहां से कालभैरव के दर्शन को भी जाएंगे। इसके बाद मां बगलामुखी धाम में दोपहर 3 बजे से नगर की अनेक धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इसके पश्चात वे शाम 5 बजे सम्राट विक्रमादित्य भवन विद्या भारती चिंतामन रोड पर जाएंगे और शाम 6 बजे उज्जैन से देवास के लिए रवाना होंगे। महंत श्री बालकनाथ जी मां बगलामुखी के धाम पर पहली बार पधार रहे है। इस अवसर पर महंत योगी पीर श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में 51 बटुकों के द्वारा मंत्रोंच्चार कर उनका स्वागत किया जाएगा। बगलामुखी धाम महंत श्री में बालकनाथ जी की सफलता व चुनाव में जीत के लिए विशेष अनुष्ठान किया गया था। इस दौरान वे मां बगलामुखी का आशीर्वाद भी लेंगे। महंत योगी पीर श्री रामनाथ जी महाराज राजस्थान यात्रा के दौरान उन्हें उज्जैन आने का निमंत्रण देकर आए थे।

Leave a reply