राजस्व महाअभियान होगा प्रारंभ
उज्जैन 16 जनवरी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार राजस्व महाअभियान प्रारंभ होगा। अभियान 29 फरवरी तक चलाया जायेगा। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व अभिलेख में इंद्राज त्रुटियों को ठीक करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग द्वारा जिले में राजस्व महाअभियान चलाया जायेगा इस संबंध में जिले की समस्त तहसीलों के तहसीलदारों के निर्देश जारी कर कहा गया है कि लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाये।