भर्तृहरि गुफा के महंत श्री रामनाथजी ढोल-ढमाकों से रवाना होंगे अयोध्या - राम लला की प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलने पर बांटी मिठाई
उज्जैन। भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज ने मंगलवार को कहा कि 22 जनवरी को वे अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य समारोह में उज्जैन से ढोल-ढमाकों के साथ रवाना होंगे। उनके साथ कई साधु-संत भी रवाना होंगे। राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने की खुशी के साथ वे भावुक होकर बोले- यह दृश्य देखने के बाद तो उनका जीवन ही धन्य हो जाएगा। जब भगवान राम अपने मंदिर में स्थापित हो जाएंगे। इसके बाद मन में कोई भी इच्छा नहीं रह जाएगी। उन्होंने खुशी जताते हुए इस अवसर पर भक्तों को मिठाई भी बांटी। 22 जनवरी को वे अयोध्या में रहेंगे लेकिन उनके शिष्य एवं अनुयायी यहां भर्तृहरि गुफा और मां बगलामुखी धाम में राम लला की प्रतिष्ठा का दीप भव्य उत्सव मनाएंगे।