top header advertisement
Home - उज्जैन << मंदिरों में श्रमदान कर किया स्वच्छता कार्य

मंदिरों में श्रमदान कर किया स्वच्छता कार्य


उज्जैन: मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर 11 जनवरी से 22 जनवरी तक मंदिरों के विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को हरसिद्धि मंदिर एवं वार्ड 44 दशहरा मैदान स्थित दुर्गा माता मंदिर में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा श्रमदान करते हुए स्वच्छता कार्य किया गया। विशेष स्वच्छता अभियान अन्तर्गत हरसिद्धि मंदिर में सांसद, विधायक एवं महापौर ने एवं वार्ड 44 दशहरा मैदान स्थित दुर्गा माता मंदिर सांसद, विधायक एवं निगम अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक, निगम की सहयोगी संस्था के सदस्यों द्वारा श्रमदान करते हुए सफाई कार्य किया गया एवं उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a reply