top header advertisement
Home - उज्जैन << परस्पर समन्वय के साथ सम्पन्न हुआ निगम सम्मिलन पार्षदों के प्रस्ताव पर सकारात्मक रहेंगे: विधायक श्री अनिल जैन सकारात्मकता से आनेवाला समय और बेहतर होगा: निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव

परस्पर समन्वय के साथ सम्पन्न हुआ निगम सम्मिलन पार्षदों के प्रस्ताव पर सकारात्मक रहेंगे: विधायक श्री अनिल जैन सकारात्मकता से आनेवाला समय और बेहतर होगा: निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव


उज्जैन: नगर निगम परिषद का विशेष सम्मिलन अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता में, विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा और महापौर श्री मुकेश टटवाल की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिसमें परस्पर समन्वय के साथ विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गए।

 निगम सम्मिलन में अतिथि के रूप में पधारे विधायक श्री अनिल जैन कालुहेडा, डॉ. प्रभुलाल जाटवा पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल जिला भाजपा उपाध्यक्ष, श्री आनंद सिंह खीची का तथा निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के आयुक्त के रूप में पहली बार निगम सम्मिलन में पधारने पर महापौर द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
 पहली बार निगम सम्मेलन में पधारे विधायक श्री अनिल जैन कालुहेडा ने नगर निगम की गतिविधियों में पक्ष प्रतिपक्ष के पार्षदों के परस्पर समन्वय और सकारात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी 54 पार्षदों की ओर से हमें जो सुझाव प्राप्त होंगे हम उनके प्रति सकारात्मक रहेंगे।
 निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल ने व्यक्त किया कि आज उज्जैन प्रदेश का नेतृत्व कर रहा है, उज्जैन से मुख्यमंत्री निर्वाचित होने से उज्जैन का मान बढ़ा है, हमें इस मान के दृष्टिगत अपनी भूमिका निभाना है।
 निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि सदन में जो सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है उससे लगता है कि उज्जैन के लिये आने वाला समय और बेहतर होगा। मैं सभी से अपेक्षा करती हूॅ कि मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुसार निर्माण और विकास कार्यो में सभी का सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा।

Leave a reply