निगम ने चार स्थानों से हटाए अवैध निर्माण
उज्जैन: नगर पालिक निगम रिमूव्ह अमले द्वारा सोमवार को पुलिस प्रशासन के समन्वय से चार स्थानों साई बाग कॉलोनी, पूजा परिसर, महाशक्ति नगर, आराधना परिसर से अवैध निर्माण, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
भवन अधिकारी श्री हर्ष जैन, भवन निरीक्षक श्री मुकुल मेश्राम ने बताया कि सागर पिता अभय तिरवार के दो मकान महाशक्ति नगर, पूजा परिसर, श्रीमति सीमा पति अभय तिरवार, साई बाग कालोनी एवं श्रीमती रीता पति राजीव सिंह भदौरिया आराधना परिसर के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की पुलिस प्रशासन के समन्वय से की गई। पुर्व में उक्त लोको को सूचना पत्र जारी करते हुए भवन के अवैध निर्माण को स्वयं हटाने के लिए सूचित किया गया था किन्तु निर्धारित समय सीमा में स्वंय के द्वारा अवैध निर्माण नही हटाने पर निगम रिमूव्ह गैंग के माध्यम से कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को हटाया गया।