मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खाचरौद में रोड शो किया स्थानीय जनता ने किया आत्मीय स्वागत
उज्जैन 15 जनवरी। मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव के रविवार को पहली बार खाचरौद नगर आगमन पर स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान खाचरौद के उज्जैन दरवाजा क्षेत्र में रोड शो किया। स्थानीय जनता ने फूलों की वर्षा कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने रोड शो के दौरान स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि खाचरौद की जनता के स्नेह से वे अभिभूत हैं।
इस दौरान सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री तेज बहादुर सिंह चौहान, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा अधिकारी उपस्थित थे।