top header advertisement
Home - उज्जैन << 300 करोड़ से पांच रनवे का हवाई अड्डा बनेगा, पहले चरण में एटीआर-72 क्षमता के विमान भर सकेंगे उड़ान

300 करोड़ से पांच रनवे का हवाई अड्डा बनेगा, पहले चरण में एटीआर-72 क्षमता के विमान भर सकेंगे उड़ान


 

अब उज्जैन में पांच रनवे का ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाया जाएगा। इसमें पांच हेलिकाॅप्टर रखे जा सकेंगे। देवास रोड पर दताना-मताना हवाई पट्टी का विस्तार कर पहले चरण में एटीआर-72 बनाया जाएगा। इस पर 72 सीटर विमान दताना हवाई पट्टी से उड़ान भर सकेंगे और उनकी लैंडिंग हो सकेगी। दूसरे चरण में करीब 180 बैठक क्षमता के विमानों की लैंडिंग शुरू की जा सकेगी। नाइट लैंिडंग की सुविधा भी शुरू होगी। इससे रात में भी वीआईपी व वीवीआईपी आ-जा सकेंगे।

वर्तमान में करीब 1077 मीटर लंबा व 23 मीटर चौड़ा रनवे है, जिसका विस्तार किया जाकर इंटरनेशनल स्तर की सुविधाएं जुटाई जाएगी। इससे उज्जैन में आवागमन की सुविधा तो बढ़ेंगे ही व्यापार-व्यवसाय में ग्रोथ होगी। उम्मीद की जा रही है कि नए रनवे को उज्जैन में होने वाली कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल सकती है। इसका प्लान बनाने में पीडब्ल्यूडी व राजस्व अधिकारी जुट गए हैं और काम भी शुरू हो गया है।

सांसद बोले- इंदौर-उज्जैन के बीच में इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी लाएंगे

सांसद अनिल फिरोजिया के बताया कि दताना हवाई पट्टी का विस्तार होने व पांच रनवे का ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनने से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों से हवाई पट्टी का विस्तार होगा, जिससे उज्जैन को फायदा होगा। उन्होंने कहा हाट पिपलिया में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसे इंदौर-उज्जैन रोड पर लाया जाएगा।

बढ़ते पर्यटन को देखते होगा विस्तार

श्री महाकाल लोक के शुरू होने के बाद से उज्जैन में पर्यटन तेजी से बढ़ा है, जिसे देखते हुए यह सुविधा शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्राथमिकता वाले इस प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी टीम व विमानन विभाग के अधिकारी आदि हवाई पट्टी का निरीक्षण भी कर चुके हैं। उनके आदेश पर ही प्लान बनाया जा रहा है, जिसमें कितनी जमीन की आवश्यकता होगी और कितनी जमीन अधिग्रहित करना होगा। कितना क्या खर्च आएगा। पहले चरण में काैन से कार्य किए जा सकेंगे और दूसरे चरण में कौन से कार्य होंगे आदि पर प्लान किया जा रहा है।

157 एकड़ जमीन अधिगृहीत होगी

देवास रोड स्थित दताना हवाई पट्टी पर बनाए जाने वाले पांच रनवे के लिए करीब 250 से 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। करीब 252 एकड़ जमीन पर इसे बनाया व विस्तारित किया जाएगा। वर्तमान में करीब 95 एकड़ जमीन उपलब्ध है, बाकी 157 एकड़ जमीन के लिए अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी।

विस्तार के लिए निरीक्षण हाे चुका

हवाई पट्टी का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए मौके का निरीक्षण हो चुका है। अब इसका प्लान बनाया जा रहा है। इसमें पांच रनवे बनाए जाएंगे। नाइट लैंडिंग की सुविधा भी शुरू होगी।
योगेंद्र बागोले, सीई, पीडब्ल्यूडी

Leave a reply