top header advertisement
Home - उज्जैन << तेज रफ्तार वाहन चालक ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत

तेज रफ्तार वाहन चालक ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत


मटर फली के कच्चे माल को जल्द पहुंचाने की जल्दबाजी में चार पहिया वाहन चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना शाम 5 बजे खाचरौद-बड़नगर रोड स्थित मडावदी फंटे की है।थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि मटर फली मंडी से महाराष्ट्र का चार पहिया वाहन क्रमांक एमएच 15 जीवी 0062 के चालक ने मडावदी फंटे पर कमठाना से बाइक पर आ रहे बरखेड़ा-जावरा निवासी स्वरूप को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चला रहे स्वरूप और पीछे बैठी उनकी पत्नी नर्मदा बाई की मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a reply