top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन से 15 किलोमीटर दूर ताजपुर मैं तेंदुए की सूचना

उज्जैन से 15 किलोमीटर दूर ताजपुर मैं तेंदुए की सूचना


उज्जैन से 15 किलोमीटर दूर ताजपुर मैं तेंदुए की सूचना सरपंच ने दी है। ग्रामीणों ने उसका वीडियो भी बनाया। गांव के जागरूक युवकों के मुताबिक तेंदुए के पैर के निशान ही दिखे हैं,

जिस किसी किसान को भी वह दिखता है तो इसकी सूचना ग्राम ताजपुर पंचायत को तत्काल दी जाए,इधर प्रभारी रेंजर मदन मोरे का कहना है की ग्रामीणों के बताए अनुसार जंगल मैं सर्च की गई ,पग मार्क लिए गए जो जंगल केट जैसे है।

Leave a reply