top header advertisement
Home - उज्जैन << बिजली कर्मचारी करंट लगने से पोल पर चिपका, घायल कर्मचारी को इंदौर रेफर किया

बिजली कर्मचारी करंट लगने से पोल पर चिपका, घायल कर्मचारी को इंदौर रेफर किया


उज्जैन के पास बड़नगर में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी के साथ बड़ा हादसा हो गया। बिजली सुधारने के दौरान गलत लाइन पर चढ़ने से कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया जिससे वो बिजली के पोल पर ही लटक गया। कर्मचारी को नाजुक हालत में इंदौर भर्ती कराना पड़ा।

बड़नगर के नरसिंग गाँव में बिजली जाने की शिकायत पर पहुंचे लाइन स्टॉप कर्मचारी प्रहलाद बिजली के पोल पर चढ़ा ही था की वो करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी उंगलिया जल गई है। बिजली कर्मचारी संघ के महामंत्री केशव लाल गुप्ता ने बताया कि प्रहलाद एचसीएल कंपनी के ठेकेदार के साथ करता था। वो आज गलती से घरेलु फीडर पर चढ़ गया था। यही करंट की चपेट में आ गया। फिलहाल उसका एक हाथ काटना पड़ा है। फिलहाल खतरे से बाहर है।

Leave a reply