top header advertisement
Home - उज्जैन << 42 गांव एवं शहरी क्षेत्रों के थानों की सीमा बदली

42 गांव एवं शहरी क्षेत्रों के थानों की सीमा बदली


मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री के आदेश पर थानों की सीमाओं का सीमांकन करने के आदेश के बाद उज्जैन जिले में सीमांकन का कार्य पूर्ण हो चूका है। पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम कम करने के उद्देश्य से उज्जैन के गांवों का थाने से दूरी, जनसंख्या, आपराधिक दर, तहसील एवं न्यायालय के करीब लाने और लोगो को ज्यादा दुरी तय नहीं करना पड़े इसको ध्यान में रखते हुए पुनर्गठन किया गया है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के गांवो एवं शहरी क्षेत्रों को जन सुविधा हेतु नजदीक के थाने से जोड़ने हेतु पुनर्गठित किया गया है जिसमे 13 थानों की सीमाओं का परिवर्तन कर कुल 42 गांव एवं शहरी क्षेत्रों को पुनः संयोजित किया जावेगा।

थाना कोतवाली और जीवाजीगंज के ये क्षेत्र अब थाना खाराकुंवा में शामिल होंगे -

उज्जैन शहर के थाना कोतवाली अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों गोलामंडी तिराहा, मिर्जा नईम बेग मार्ग, ब्रह्सपति मंदिर, मदनमोहन मंदिर, काजी की मस्जिद, मुसद्दीपुरा, राम जी की गली। थाना महाकाल अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गुदरी चौराहा, पान दरीबा, बक्शी बाजार रामघाट मार्ग से रामानुज कोट तक, योग माया मंदिर गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, शीतला माता की गली, बड़ी तोड़ी छोटी तोड़ी, सिंहपूरी सांप वाली गली, दानी गेट चौराहा से सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, गेबी साहब मंदिर के सामने वाली गली खत्री वाड़ा, सौभाग्यश्रेवर, उपकेश्वर गली, मोदी गली से पटनी बाजार आदि।

Leave a reply