top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री ने विक्रमोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में वीसी ली

मुख्यमंत्री ने विक्रमोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में वीसी ली


उज्जैन 15 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार को मंत्रालय भोपाल से आगामी विक्रमोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंस की। उल्लेखनीय है कि आगामी 8 मार्च से 9 अप्रैल (महाशिवरात्रि से नववर्ष प्रतिपदा) तक एक माह के लिये विक्रमोत्सव का आयोजन भव्य स्तर पर किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान पूरे माह आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। वीसी में जानकारी दी गई कि इसमें विभिन्न विभागों की सहभागिता होगी।

उल्लेखनीय है कि विक्रमोत्सव के अन्तर्गत इस बार उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले का आयोजन भी किया जाना प्रस्तावित है। मेले के आयोजन के लिये सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग अन्य विभागों से समन्वय करते हुए कार्य योजना बनाये। मुख्यमंत्री ने व्यापार मेले के आयोजन हेतु उपयुक्त स्थान चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही आयोजन के सम्बन्ध में आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिये कहा।

वीसी के दौरान उज्जैन एनआईसी कक्ष में संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, संयुक्त संचालक डीआईसी, जीएम डीआईसी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a reply