top header advertisement
Home - उज्जैन << खेलो इण्डिया यूथ गेम्स हेतु खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर

खेलो इण्डिया यूथ गेम्स हेतु खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर


उज्जैन 15 जनवरी। तमिलनाडु में 21 से 24 जनवरी तक आयोजित खेलो इण्डिया यूथ गेम्स हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गठित चयन समिति द्वारा एवं श्री ओ.पी. हरोड़ जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के मार्गदर्शन में 6 बालक एवं 6 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया। शिविर के प्रभारी श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव जिला प्रशिक्षक द्वारा बताया कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ विशेष डाइट खेल विभाग द्वारा दी जा रहा है। खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कराने हेतु हेतु खिलाड़ियों को शिविर के माध्यम से तराशने हेतु 11 से 17 जनवरी तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन माधव सेवा न्यास परिसर उज्जैन में किया जा रहा है।

प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन माधव सेवा न्यास के श्री लखन, द्रोणाचार्य अवार्डी श्री योगेश मालवीय, सचिव म.प्र. मल्लखंब एसोसिएशनल श्री विजय बाली, कोषाध्यक्ष म.प्र. मल्लखम्ब एसोसिएशन श्री किशोरीशरण श्रीवास्तव, जिला खेल प्रशिक्षक श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव, श्री अशोक मालवीय द्वारा किया गया। उन्होंने प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों को मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण श्री मयंक शर्मा एवं सुश्री दर्शनी त्रिपाठी द्वारा प्रदान किया जा रहा है। चयनित खिलाड़ी 18 जनवरी को खेलो इण्डिया यूथ गेम्स हेतु तमिलनाडु रवाना होंगे।

Leave a reply