होमगार्ड के जवानों ने श्रद्धालु को डूबने से बचाया
उज्जैन 15 जनवरी। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री संतोष कुमार जाट द्वारा जानकारी दी गई कि
गत दिवस मकर संक्रांति के पर्व पर शिप्रा नदी के तटों पर देश के कई शहरों से स्नान के लिए श्रद्धालु
आये थे। दिल्ली से आये श्रद्धालु श्री ऋ़षिकेश ठाकुर का रामघाट पर स्नान के दौरान पैर फिसलने से वे
गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। इस पर घाट पर तैनात एसडीईआरएफ जवान श्री राहुल सूर्यवंशी ने
तत्परता दिखाते हुए श्री ठाकुर को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया। इस प्रकार
होमगार्ड/एसडीईआरएफ जवानों द्वारा स्नान पर्वों पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। उक्त जवान की
जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट द्वारा सराहना कर उत्साहवर्धन किया गया।