क्रिकेटर वाशिंगटन, रवि, तिलक जीतेश ने किए महाकाल के दर्शन - भस्म आरती में भी शामिल हुए, गर्भगृह के बाहर से की पूजा
उज्जैन। इंदौर मैच में आए भारतीय क्रिकेटरों की टीम सोमवार को उज्जैन आई व महाकाल की भस्मारती में शामिल हुई
टीम खिलाड़ियों में रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा शामिल थे। सभी इंदौर से यहां पहुंचे और तड़के भस्मार्ती में शामिल हुए। आरती के बाद सभी खिलाड़ियों ने गर्भगृह के बाहर खड़े होकर बाबा के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। खिलाड़ियों का पूजन पुजारी नयन गुरु ने संपन्न कराया। पूजन के पश्चात खिलाड़ियां का सम्मान कर प्रसाद भेंट किया गया। भारतीय क्रिकेटरों की टीम पहले भी कई बार महाकाल दर्शन के लिए आ चुकी है।