top header advertisement
Home - उज्जैन << मांस, मटन की दुकानों पर किया 10 हजार का जुर्माना

मांस, मटन की दुकानों पर किया 10 हजार का जुर्माना


उज्जैन: शासन आदेश के परिपालन में निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार मांस, मटन की दुकानों पर निगम अमले द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

        शनिवार को स्वास्थ्य उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ के मागदर्शन में स्वास्थ्य अमले द्वारा भैरवगढ़, मोहन नगर, ग्यास का बाड़ा सहित विभिन्न क्षैत्रों में वैध एवं अवैध मटन, चिकन की संचालित दुकानों का निरीक्षण किया गया व जिन दुकानों पर त्रुटि पाई गई मौके पर चालानी कार्यवाही की गई एवं अवैध दुकानों को मौके पर बंद कराया गया। भैरवगढ़ मटन की दुकान पर ₹1000 व मोहन नगर संचालित इरशाद मटन पर ₹7000 एवं ग्यास का बाड़ा पर ₹2000 की चालानी कार्रवाई की गई इस प्रकार कुल ₹10000 की चालानी कार्यवाही की गई।

Leave a reply