महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण
उज्जैन: आगामी मकर संक्रांति पर्व को दृष्टिगत रखते हुए महपौर श्री मुकेश टटवाल ने निगम अधिकारियों के साथ रामघाट से सुनहरी घाट तक का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
महापौर ने निर्देशित किया कि घाटों पर वस्त्र बदलने हेतु चेंजिंग रूम, घाटों की साफ-सफाई, निर्माल्य कुण्ड की सफाई के साथ ही आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, अपर आयुक्त श्री आर.एस. मंडलोई, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता मौजूद रहे।