निगम अध्यक्ष और कलेक्टर ने किया राहगीरी मार्ग का निरीक्षण
खेल एवं स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करते के उद्देश्य से 14 जनवरी को मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की उपस्थिति में राहगीरी आनन्द उत्सव का शुभारंभ किया जा रहा है। निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी महामंत्री श्री संजय अग्रवाल आदि ने राहगीरी मार्ग का निरीक्षण करते हुए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि विभिन्न स्थलों पर विभिन्न आयोजनों के लिये चिन्हित स्थलों पर समूचित मंच, माईक, साउण्ड, फ्लेक्स, लाईट, पेड़ो की अतिरिक्त डालियां काटे जाने, सेल्फी पाईंट स्थापित किये जाए। राहगीरी उत्सव में विभिन्न मार्गाे से नागरिक आएगें इस लिए पार्किंग व्यवस्था पृथक पृथक रखी जाए, फुटपाथ एवं सड़कों का आवश्यक संधारण कार्य के साथ ही रंग रोगन करवाया जाए। मार्ग को रांगोली, आकर्षक साज सज्जा से सुसज्जित किया जाए, पर्याप्त सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व पूर्ण की जाएं।