स्वच्छता चैंपियंस द्वारा किया जा रहा है जागरूक
वार्ड क्रमांक 28 में खालसा हायर सेकंडरी स्कूल के नन्हे स्वच्छता चौंपियंस द्वारा घर- घर जाकर रहवासियो को स्वच्छता के लिए जागरूक करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथीन का उपयोग न करने, शहर मे यहां वहा न थूकने, 4 डस्टबिन के उपयोग व कचरे को अलग- अलग कर कचरा वाहन में डालने के बारे समझाया गया टीम डिवाइन के साथ स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री अशोक गौड़ भी उपस्थित रहे। इसी तरह वार्ड 02 स्वच्छता ब्राण्ड एंबेसेडर डॉ जीतेंद्र रायकवार द्वारा कमर्शियल क्षेत्र मे छोटे व मध्यम दुकानदारो को दुकानों पर जाकर ऑन साइट कंपोस्ट के माध्यम से दुकानों से निकलने वाले गीले कचरे को ऑन साइट निपटान के लिए कम्पोस्टिंग के माध्यम से खाद बनाने की विधि की जानकारी दी गई ताकि वह अपना कचरे का निपटान कर सके। वार्ड 38 में मेघदूत हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं व डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट के सदस्यों द्वारा सब्जी मंडी पर जाकर दुकानदारों के साथ ग्राहकों को पॉलिथीन का उपयोग न करने व पॉलिथीन के उपयोग से होने वाले दुष्परिणाम के बारे मे समझाया गया साथ ही कपड़ें से बने झोले के उपयोग के बारे में जागरुक किया गया।